मित्रों ...
चाय बैठकी कि टीम में शामिल नए सदस्यों से आपका परिचय करा दूं ...
हमारा आमंत्रण स्वीकार कर आदरणीय अनिल रघुराज जी हमारे साथ आ गए हैं .आप स्टार न्यूज़ मुम्बई से जुडे हैं.हम टीम कि तरफ से उनका स्वागत करते हैं.आप इलाहाबाद विश्व विद्यालय से भी जुडे रहे हैं इस नाते हमारे सीनियर भी हुए . छात्रावास कि परम्परा के मुताबिक जम कर चाय ,बन खाइए बिल सर के मत्थे ...
बैठकी कि टीम में आई नेक्स्ट मेरठ से जुडे अनुराग शुक्ल भी शामिल हो गए हैं ,वो अपने को आंशिक इलाहाबादी कहते हैं ...पर हम उन्हें पूरा इलाहाबादी मानते हैं क्यों कि इलाहाबादकि साहित्यिक परम्परा को कायम रखते हुए उनकी कहानी लव स्टोरी वाया फ्लैश बैक " ने कथा देश पत्रिका कि कहानी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है ...
भाई सुनील कैथ्वास और संजय कनोजिया से तो आप परिचित ही हैं ...एक ने आई नेक्स्ट तो दुसरे ने पी टी आई और इंडियन एक्सप्रेस में अपनी तस्वीरों से झंडे गाडे हैं ...कलम से कोम्पोजिशन के उनके हुनर से आप बैठकी में जल्द ही रूबरू होंगे ...
भाई अनंत जी आजकल अहमदाबाद में फ्री लांस आर्टिस्ट के बतौर काम कर रहे हैं .बैठकी में वो रेफूजी नाम से शामिल हैं ...
बाक़ी आप लोगन के का परिचय देई ...आप खुदे समझदार हो ॥
अपने एक भाई 'इलाहाबादी' नाम से शामिल भये है ..आपन नाम नई बतावा चाहतें ...आवे वाले टाइम माँ उ खुदे आपन परिचय देइहैन ....चलते हैं ..
चाय बैठकी जिन्दाबाद....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment