Sunday, May 4, 2008

सिक्ता देव की सीख

पत्रकारों की नई फसल को सींचने इलाहाबाद पहुँची एनडीटीवी की वरिष्ठ एंकर और पत्रकार सिक्ता देव बीते २ और ३ मई को इलाहाबाद में थीं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ फोटोजर्नलिज्म एण्ड विजुअल कम्युनिकेशन विभाग में सिक्ता छात्रों से रूबरू थीं। वेशभूषा और वाणी में अपनी चिरपरिचित सौम्यता ओढ़े सिक्ता बोले जा रहीं थीं और छात्र मंत्रमुग्ध होकर सुने जा रहे थे। टीवी पत्रकारिता में एक लंबा सफ़र तय कर चुकीं सिक्ता ने इन भावी पत्रकारों को टीवी न्यूज़ के कई गुर भी सिखाए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सफलता के लिए उत्साह और धैर्य नितांत ज़रूरी है। उम्मीद है दो दिन की कार्यशाला में सिक्ता की सोहबत और उनकी सीख छात्रों को एक दिशा ज़रूर देगी।
धन्यवाद सिक्ता... इलाहाबाद आती रहिएगा॥!
अभिनव राज, दिल्ली।
journalist.raj@gmail.com

2 comments:

सुनीता शानू said...

सिक्ता देव दिल्ली कब आ रहीं हैं...

अभिनव आदित्य said...

dear sunita,
sikta is back. she is very much in delhi