Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इलाहाबाद शहर का अपना अलग अंदाज, अलग मिजाज़ है...इस शहर के बाशिंदो के लिए बैठकी करना टाइम पास नहीं बल्कि उनकी ज़िंदगी का हिस्सा है...इस बैठकी में चाय का साथ हो तो क्या कहने...फिर आइये चायखाने चलते हैं...इन बैठकियों में खालिस बकैती भी होती है और विचारों की नई धाराएं भी बहती हैं...साथ ही समकालीन समाज के सरोकारों और विकारों पर सार्थक बहस भी होती है...आपका भी स्वागत है इस बैठकी में...आइये गरमा-गरम चाय के साथ कुछ बतकही हो जाए...
1 comment:
अभिमन्यु जी बधाई सभी तस्वीरें अच्छी लगीं। संगम के गीले सौन्दर्य की बूंदे जलती आरती पर नहीं गिरीं गनीमत रही। क्योंकि ये वो तस्वीर थी जो बेहद खूबसूरत है। अगेंस्ट लाइट में बाती की लौ...वाह। इस बीच बैठकी में लोगों की कलम तो जरूर थमी (अभिनव भाई को छोड़कर)लेकिन कैमरे की बाजगरी खूब दिखी...भली भी लगी।
Post a Comment