Friday, June 11, 2010

दुनिया में अगर आए हैं तो जीना ही पड़ेगा .....

दुनिया में अगर आए हैं... तो जीना ही पड़ेगा
है जिंदगी अगर गम... तो उसे पीना ही पड़ेगा

8 comments:

Jandunia said...

आह तस्वीर देखकर मन बेचैन हो उठा।

दिलीप said...

vyaakul kar diya aapne to...par iski jeene ki ichicha ko salaam...

Rajesh Tripathi said...

दादा जबरदस्त ,

संजय भास्‍कर said...

तस्वीर देखकर मन बेचैन हो उठा।

Sandeep Singh said...

सचमुच आपने भावुक कर दिया। खुद के गम एक झटके में बौने हो गए। ये जीवन संघर्ष तो इच्छाओं के बोझ तले दबे समाज के लिए मिसाल है।

Rajnish tripathi said...

इस तस्वीर को देखकर दुख नहीं हुआ क्योकि ये तस्वीर हमें कमज़ोर नहीं बल्कि हर तरह कि कठिनाइयों से लड़ना सीखाती है। ईश्वर ने इसका मज़ाक बनाने की कोशिश कि लेकिन इसने भगवान का मज़ाक बना दिया...बहुत खूब
wwwkufraraja.blogspot.com

RITESH KUMAR SRIVASTAVA said...

इस तस्वीर को शब्द की नहीं, नजर की जरुरत है. क्योंकि हर नजर कुछ कहती है...

ANIL OJHA said...

JHINJHOD DALA