Sunday, February 28, 2010

बुरा न मानो होली है...

होली आई यार
पड़ेगी पिचकारी की मार
कि गोरिया हो जा तू तैयार
जोगीरा सारारारा...
नशीली सी है फगुन बयार
जोबन पे पड़ेगी रंग की धार
मगन हैं भौजी आज हमार
जोगीरा सारारारा...
लाल लाल टेसु से गाल
गाल पे गहरा लाल गुलाल
मत मलना मेरे लाल
जोगीरा सारारारा...
ई तो एकदम कट्टा माल
उसपे हिरनी जैसी चाल
हो न जाए बवाल
जोगीरा सारारारा...
एक तो ई गोरिया का जोबन दूजी चढ़ गई भंग!
आज तो बौराया है जोगीरा देख देख सब दंग!!
बुरा न मानो होली है...
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं

4 comments:

अजय कुमार said...

आपको तथा आपके समस्त परिजनों को होली की सतरंगी बधाई

संजय भास्‍कर said...

sorry for late

संजय भास्‍कर said...

sorry for late

संजय भास्‍कर said...

आपको तथा आपके समस्त परिजनों को होली की सतरंगी बधाई